हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहला चरण: जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान - district council and panchayat samiti polling

हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. पहले चरण में हरियाणा के 22 जिलों में से 9 जिलों में ही मतदान हुआ.

haryana panchayat election first phase
haryana panchayat election first phase

By

Published : Oct 30, 2022, 9:35 PM IST

चंडीगढ़: रविवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदातन (haryana panchayat election first phase) हुआ. 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए लोगों ने सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान किया, हालांकि नूंह में इस बीच दो गुटों के बीच झड़प की खबर जरूर सामने आई. इसके अवाला शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. सभी 9 जिलों में 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई.

पंचकूला में लोगों ने सबसे ज्यादा अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे प्रदेश में 70.07 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान पंचकूला जिले में हुआ. जहां पर 77.09 फ़ीसदी वोटिंग हुई. उसके बाद यमुनानगर में 76.02% मतदान हुआ. वहीं नूंह जिले में 72.02% मतदान हुआ. पानीपत में 72.04 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 70.07%, जींद में 69.01% मतदान हुआ.

पहला चरण: जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

वहीं भिवानी में 70.01 प्रतिशत, कैथल में 68.00 प्रतिशत और झज्जर में सबसे कम 66.06 फीसदी मतदान हुआ. बता दें कि पहले चरण के पंचायती राज चुनाव के तहत आज जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए लोगों ने अपने मताधिकार (panchayat samiti polling concluded in haryana) का इस्तेमाल किया. वहीं 2 नवंबर को इन्हीं जिलों में जनता सरपंच और पंच के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी.

ये भी पढ़ें- नूंह में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प, पत्थरबाजी में 12 से ज्यादा लोग घायल

वहीं पुन्हाना खंड के बादली गांव में जिला परिषद और पंचायत समिति के मतदान को लेकर दो गुटों में झड़प (clash between two groups in punhana) हो गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस झड़प में करीब 12 लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुन्हाना खंड के सिंगलहेडी गांव में भी मतदान को लेकर दो गुटों में जमकर पथराव हुआ. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई. इसके अलावा सभी 9 जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details