हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदलाव के बाद हरियाणा कांग्रेस में कलह, अशोक तंवर के समर्थकों में आक्रोश - गुलाम नबी आजाद

अशोक तंवर के समर्थकों ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ नारे लगाए और गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस आलाकमान के फैसले की निंदा की. अशोक तंवर के समर्थक मामले में गुलाम नबी आजाद को विलेन मान रहे हैं.

अशोक तंवर के समर्थकों में आक्रोश

By

Published : Sep 5, 2019, 8:06 PM IST


दिल्ली/सिरसा/चंडीगढ़ःहरियाणा कांग्रेस में मचे घमासान को थामने के लिए कांग्रेस आलाकमान की ओर से उठाया गया कदम उल्टा पड़ता दिख रहा है. हरियाणा कांग्रेस में मची रार कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है. अशोक तंवर को हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी से हटाए जाने से तंवर के समर्थक खासे नाराज हैं. इसी की बानगी दिल्ली में कांग्रेस भवन में देखने मिली, जहां अशोक तंवर के समर्थकों ने हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अशोक तंवर समर्थकों ने अशोक तंवर की मौजूदगी में गुलाम नबी आजाद के खिलाफ नारे लगाए और गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस आलाकमान के फैसले की निंदा की. अशोक तंवर के समर्थक मामले में गुलाम नबी आजाद को ही विलेन मान रहे हैं.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट.

कांग्रेस भवन में नारेबाजी और हंगामें के बाद अशोक तंवर के समर्थक गुलाम नबी आजाद और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. कांग्रेस की घमासान की सिर्फ यही एक कहानी नहीं है. सिरसा में कांग्रेस भवन के सचिव के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. कांग्रेस भवन के सचिव संगीत कुमार के साथ भी मारपीट का आरोप तंवर समर्थकों पर ही लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details