चंडीगढ़: ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला पर उनके भतीजे दिग्विजय चौटाला ने पलटवार किया (Digvijay Singh Chautala On Abhay Chautala) है. दिग्विजय ने कहा है कि अक्टूबर 2024 में ईनेलो का विलय जेजेपी में होगा. दिग्विजय चौटाला ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. बता दें कि बुधवार को अभय चौटाला ने जेजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि जल्द ही जननायक जनता पार्टी का जल्द ही भाजपा में विलय होने वाला है.
दरअसल अभय चौटाला बुधवार को चरखीदादरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जजपा तो भाजपा से बिकी हुई है. जजपा का कभी भी भाजपा में विलय हो सकता है. इसके बाद जजपा का प्रदेश में कोई जनाधार ही नहीं रहेगा. दूसरों पर लांछन लगाने वालों को पहले अपने गिरेबां में झांक लेना चाहिए. मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से पंजाब में ईनेलो द्वारा अकाली दल को समर्थन दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में अभय चौटाला ने दुष्यंत पर पलटवार किया था. आज अभय के इस बयान दिग्विजय चौटाला ने पलटवार किया है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कान्फ्रेंस की थी.इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इनेलो द्वारा पंजाब में अकाली दल का समर्थन करने पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जब एसवाईएल का मुद्दा गरम था तब इनेलो अकाली दल का ही विरोध करती नजर आ रही थी और अब वही इनेलो अकाली दल का समर्थन भी कर रही है. आखिर यह कैसा दोगलापन है. इसका मात्र यही मतलब निकलता है कि इनेलो एसवाईएल को लेकर किसानों के सामने जो वादे कर रही थी वह मात्र ढकोसला थे जबकि सच्चाई कुछ और है.