चंडीगढ़:कृषि कानूनों के खिलाफ 67 दिनों से सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. वहीं 26 जनवरी के घटनाक्रम के बाद शनिवार शाम को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से स्वतंत्र पत्रकार मंदीप पूनिया को गिरफ्तार कर लिया था. मंदीप की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उसकी रिहाई की मांग की जा रही है.
दिग्विजय ने ट्वीट किया #freepress
इसी बीच अब इनेसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने भी पत्रकार मंदीप की गिरफ्तारी से जुड़ा एक ट्वीट किया है. हालांकि, दिग्विजय चौटाला ने ट्वीट में कुछ भी लिखने की बजाय सिर्फ एक तस्वीर के साथ हैशटैग डाला. दिग्विजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर हैशटैग के साथ #freepress लिखा और एक तस्वीर शेयर की.
ये भी पढे़ं-हरियाणा के इन 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, अब 14 जिलों में है रोक
तस्वीर में प्रेस को लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता, संगठित होने की आजादी, याचिका की आजादी, आवाज उठाने की आजादी का आाधार के रूप में दिखाया गया है. जिससे प्रतिकात्मक रूप से छेड़छाड़ करता हुआ एक हाथ है, जिस कारण सभी बिंदुओं को डगमगाता हुआ दर्शाया गया है.
क्या है मंदीप की गिरफ्तारी का पूरा मामला?
गौरतलब है कि सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने पत्रकार मंदीप पुनिया को एसएचओ से दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंदीप सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग को लांघते हुए नजर आ रहे थे.
इस मामले में मंदीप को आज दोपहर म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. मंदीप के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 323 और 353 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. पुनिया पर सिंघू बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के एसचओ से अभद्रता के आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढे़ं-हुड्डा ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा