चंडीगढ़:16 जनवरी से हरियाणा समेत पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है. वहीं पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह चुके हैं कि हरियाणा में गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी.
वहीं अब जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने हेल्थ वर्कर्स और गरीबों के साथ-साथ युवा पीढ़ी को भी मुफ्त में वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करके कॉलेज खुलने पर छात्रों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जानी चाहिए.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वो इसकी खुले तौर पर मांग कर रहे हैं. इसके लिए वो मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे. ताकि युवाओं को फ्री में वैक्सीनेशन उपलब्ध हो सके. बता दें कि हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां जारी हैं. अलग-अलग जिलों में कोरोना की वैक्सीन सप्लाई हो रही है.
ये भी पढे़ं-अगर जेजेपी सरकार से अलग हुई तो भूपेंद्र हुड्डा सीएम बन जाएंगे- दिग्विजय चौटाला
जेजेपी की छात्र इकाई इनसो को लेकर भी दिग्विजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते में एक ऐसा सोशल मीडिया स्ट्रक्चर तैयार करेंगे, जो शायद किसी भी राजनीतिक पार्टी के पास नहीं होगा. दिग्विजय ने ये भी कहा कि फरवरी और मार्च तक प्रदेश में नई इकाई को खड़ा किया जाएगा.