चंडीगढ़:इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के फरीदाबाद और पलवल के कार्यक्रम में किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति करने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक और इनेलो के जिला अध्यक्ष हाथ में हाथ मिला कर अपने समर्थकों के साथ दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे थे.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज ये साबित हो गया है कि भूपेंद्र हुड्डा और अभय चौटाला की मिली जुली साजिश है, यह दोनों नेता अब एक्सपोज हो गए हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि करण दलाल साजिशकर्ता रहे हैं और उनकी वजह से ही ओम प्रकाश चौटाला और उनके पिता अजय चौटाला को आज सजा झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें-दुष्यंत चौटाला के होली मिलन कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात