हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री के विरोध को लेकर दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा और अपने चाचा को घेरा - दिग्विजय चौटाला बयान अभय चौटाला

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विरोध पर दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और अपने चाचा अभय चौटाला को घेरा है. उन्होंने कहा कि ये विरोध भूपेंद्र हुड्डा और अभय चौटाला की मिली जुली साजिश के तहत हुआ है.

digvijay chautala on protest against dushyant
digvijay chautala on protest against dushyant

By

Published : Mar 23, 2021, 6:40 PM IST

चंडीगढ़:इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के फरीदाबाद और पलवल के कार्यक्रम में किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति करने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक और इनेलो के जिला अध्यक्ष हाथ में हाथ मिला कर अपने समर्थकों के साथ दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे थे.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज ये साबित हो गया है कि भूपेंद्र हुड्डा और अभय चौटाला की मिली जुली साजिश है, यह दोनों नेता अब एक्सपोज हो गए हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि करण दलाल साजिशकर्ता रहे हैं और उनकी वजह से ही ओम प्रकाश चौटाला और उनके पिता अजय चौटाला को आज सजा झेलनी पड़ रही है.

उपमुख्यमंत्री के विरोध को लेकर दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा और अपने चाचा को घेरा

ये भी पढ़ें-दुष्यंत चौटाला के होली मिलन कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

महिला पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्योंकि यह महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी हुई इसलिए मामला सामने आ गया. ऐसे कई पत्रकारों के साथ बदसलूकी हुई हैं. साथ ही पुरानी पार्टी में कई कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा हुआ है.

वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा के युवाओं को उनका हक दिलवाने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने पत्र लिखा है और उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार आपस में समन्वय बनाकर हरियाणा को हक दिलवाएंगे.

ये भी पढ़ें-बल्लभगढ़ के बीजेपी नेता की 'दबंगई' सीसीटीवी में कैद, पैसों के लिए फोड़ दिया सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details