हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बेसहारा महिलाओं के लिए खोले जाएंगे आश्रम, जानिए कौन से जिले लिस्ट में शामिल - हरियाणा में महिला आश्रम

हरियाणा सरकार ने बेसहारा और असहाय महिलाओं को (women Ashram in Haryana)आत्मनिर्भर बनाने के हित में विचार करते हुए प्रदेश के तीन बड़े जिलों में आश्रम बनाने का फैसला लिया है. महिला व बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना कर रही महिलाओं को सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है.

women Ashram in Haryana
हरियाणा में बेसहारा महिलाओं के लिए खोलें जाएगें आश्रम

By

Published : Feb 1, 2023, 10:35 PM IST

चंडीगढ़: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के तीन बड़े जिलों में आश्रम खोले जा रहे हैं. ऐसे में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक ही छत के नीचे उनके आश्रय, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और आत्मनिर्भर बनने का प्रबंध करने के मकसद से रेवाड़ी, सिरसा व नारनौल में तीन महिला आश्रम स्थापित किए जाएंगे. हर एक आश्रम में 50 महिलाओं के रहने की व्यवस्था की जाएगी. इन महिला आश्रमों की जमीन चिन्हित करने से लेकर उनके निर्माण संबंधी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा की ओर से दिए.

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, निदेशक मोनिका मलिक, संयुक्त निदेशक पूनम रमन सहित अधीनस्थ अधिकारियों के साथ प्रदेश के महिला आश्रमों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई. मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप प्रदेश में स्थापित किए जाने वाले तीन महिला आश्रमों को लेकर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि इन आश्रमों की जगह चिन्हित करने से लेकर उनके निर्माण संबंधी सभी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि उनके निर्धारित अवधि में पूरा करवाते हुए पात्र महिलाओं के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाया जा सके.

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला आश्रम रेवाड़ी की जमीन के लिए 7 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि, महिला आश्रम सिरसा की जमीन के लिए 5 करोड़ 66 लाख रुपए की राशि के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. वहीं, महिला आश्रम नारनौल की जगह के लिए विभाग की संयुक्त कमेटी दौरा कर चुकी है. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इस संबंध में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि इस साल में इस महिला आश्रमों की स्थापना सुनिश्चित की जा सके.

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री के आश्वासन पर बोले सिरसा के किसान- आश्वासन नहीं, मांगें पूरी करे सरकार

अधिकारियों ने बताया कि महिला आश्रम करनाल के भवन को भी दोबारा से बनाया जाएगा और इसमें भी 50 पात्र महिलाओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने ने कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना कर रही महिलाओं को सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है. इसमें निराश्रित महिलाओं को कपड़ा भत्ता, राशन भत्ता, शिक्षा व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर जीवन के कठिन दौर से गुजर रही महिलाओं को धैर्य के साथ सामना करने में मदद, सुविधा और सक्षम बनाना है.

ये भी पढ़ें:union budget 2023: केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा, हिसार एयरपोर्ट निर्माण में आएगी तेजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details