चंडीगढ़/नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के बेटे के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में पिछले 6 जून को रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी.
मिल रही हैं धमकियां
पीड़िता ने याचिका दायर कर कहा था कि बीजेपी नेता के पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं. वो बेहद डरी हुई है और उसे अपनी जान का खतरा है. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने के साथ ही उसका डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश दिया.