हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोलू गैंग के कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोने की लूटपाट के मामले में गोलू गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया हैं. इस मामले में पुलिस ने पहले ही इस गैंग के कई आरोपियों को पकड़ा था. इस ममाले में आरोपी फरार चल रहा था.

delhi crime branch arrested golu gangs notorious miscreant
delhi crime branch arrested golu gangs notorious miscreant

By

Published : Mar 27, 2021, 9:05 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोने की लूट के मामले में गोलू गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया हैं. दिल्ली में एक बड़ी लूट हुई थी जिसमें 4 किलो सोना लूटा गया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश के रूप में की गई है. आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :मोहन गार्डन पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन

एडिशनल डीसीपी शिबेश सिंह ने बताया कि एक सेल्समैन से 3 किलो 800 ग्राम सोने की लूट हुई थी. यह लूटपाट गोलू गैंग के सदस्यों ने की थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले ही इस गैंग के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस ममाले में एक आरोपी नरेश फरार था. ममाले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें :विकासपुरी पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश

आरोपी के कब्जे से कई सामान बरामद

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार जाल बिछाया. साथ ही तकनीकी निगरानी रखते हुए आरोपी के बारे में सुराग जुटाए. इसके बाद पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया. उसके कब्जे से कई सामान बरामद किए गए. आरोपी से निरंतर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details