हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

20 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात

सोमवार को तकरीबन 20 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर कृषि कानूनों को अपना समर्थन दिया है. खबर एजेंसी एएनआई के मुताबिक 20 किसानों के इस प्रतिनिधिमंडल में ज्यादातर हरियाणा से संबंध रखते हैं.

नरेंद्र तोमर कृषि कानून
नरेंद्र तोमर कृषि कानून

By

Published : Dec 7, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 10:16 PM IST

चंडीगढ़:कृषि कानूनों के खिलाफ बीते कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर हजारों किसानों का धरना जारी है. सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठकों का दौर भी जारी है. इसी बीच सोमवार को 20 किसानों एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर कृषि कानूनों को अपना समर्थन दिया है.

खबर एजेंसी एएनआई के मुताबिक 20 किसानों के इस प्रतिनिधिमंडल में ज्यादातर हरियाणा से संबंध रखते हैं. किसान आंदोलन के बीच ये खबर उन किसान संगठनों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है जो कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.

8 दिसंबर को भारत बंद

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में बीते 12 दिनों से किसान आंदोलनरत हैं. किसानों का साफ कहना है कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत का आह्वान किया है. जिसका बीजेपी को छोड़ लगभग हर राजनीतिक पार्टी ने समर्थन किया है. किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 9 दिसंबर को होनी है.

ये भी पढे़ं-भारत बंद से पहले बोले मुख्यमंत्री, 'किसानों को समझना होगा कानूनों में कोई बुराई नहीं'

Last Updated : Dec 7, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details