चंडीगढ़:कृषि कानूनों के खिलाफ बीते कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर हजारों किसानों का धरना जारी है. सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठकों का दौर भी जारी है. इसी बीच सोमवार को 20 किसानों एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर कृषि कानूनों को अपना समर्थन दिया है.
खबर एजेंसी एएनआई के मुताबिक 20 किसानों के इस प्रतिनिधिमंडल में ज्यादातर हरियाणा से संबंध रखते हैं. किसान आंदोलन के बीच ये खबर उन किसान संगठनों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है जो कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.