चंडीगढ़: हरियाणा में तीन राज्यसभा सीटों के लिए वैसे तो चुनाव 26 मार्च को होने थे, लेकिन तीनों सीटों पर मात्र एक-एक उम्मीदवार खड़े होने के चलते बुधवार को तीनों उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया. 3 सीटों पर जहां बीजेपी ने 2 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा. बीजेपी की ओर से तीसरी सीट पर उम्मीदवार न उतारने के चलते कांग्रेस को इसका सीधा-सीधा फायदा हुआ. बीजेपी की ओर से दुष्यंत गौतम और रामचंद्र जांगड़ा तो वहीं कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए. चंडीगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी अजीत बालाजी जोशी ने तीनों सांसदों को निर्वाचन पत्र सौंपे.
हरियाणा विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को निर्विरोध चुन लिया गया तो वही इस जीत के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जीत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. दीपेंद्र हुड्डा ने इस मौके पर कहा कि उन्हें उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद किया. दीपेंद्र ने कहा कि उनको ये मौका दिया गया है जिसके लिए वे पूरी मेहनत और ईमानदारी से मेहनत करेंगे. इस जीत के बाद कांग्रेस पार्टी को और मजबूती से खड़े करने का काम किया जाएगा. उन्होंने 31 कांग्रेस विधायकों और निर्दलीय निर्दलीय समेत जेजेपी के विधायकों का धन्यवाद किया.