हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गठबंधन की सरकार तीन पैर की कुर्सी पर, मंत्री बना रहे लोगों को लूटने का प्रोग्राम- दीपेंद्र हुड्डा - दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर बयान

करनाल में कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही हरियाणा में अपना संगठन बनाएगी और पार्टी को मजबूत करेगी. ताकि आने वाले समय में कांग्रेस जनता के लिए अच्छा विकल्प बनकर उभरे.

bjp-jjp-alliance-govt-in-haryana
मंत्री बना रहे लोगों को लूटने का प्रोग्राम- दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Feb 13, 2020, 10:23 AM IST

करनालःकांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया है. दीपेंद्र हुड्डा सरकार को कई मुद्दों पर घेरते नजर आए. दीपेंद्र ने कहा कि सरकार ने जनता के लिए कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार नहीं किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार जनता को लूटने का प्रोग्राम तैयार कर रही है.

करनाल पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार के मंत्री सिर्फ इस बात को लेकर प्रोग्राम तैयार करने में जुटे हैं कि विभागों में कितनी लूट मचानी है, कितने पैसे इकठ्ठे करने हैं, कौनसी गाड़ी खरीदनी है. जनता के हितों के लिए कोई काम करता नजर नहीं आ रहा है.

गठबंध जैसे तीन पैर की कुर्सी- हुड्डा

वहीं उन्होंने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार के मंत्री, विधायक एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, ये गठबंधन ऐसा है जैसे तीन पैर की कुर्सी, एक पैर बीजेपी का, एक जेजेपी का और एक निर्दलीयों का. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ स्वार्थ का है.

उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर कई सवाल उठाए उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा बेरोजगारी से लेकर नशे और क्राइम में नंबर 1 पर, सरकार को आपसी लड़ाई को छोड़कर क्राइम पर कन्ट्रोल करने की जरूरत है.

हरियाणा में गठबंधन की सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ेंःनिर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का शुगर मिलों पर बड़ा खुलासा, पूर्व मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप

कांग्रेस तैयार करेगी संगठन- हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का संगठन ना होने की वजह से चुनावों में खामियाजा भुगता और उसका नुकसान मिला था. दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में जल्दी ही कांग्रेस पार्टी का संगठन तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीयों की गठबंधन की सरकार में खींचतान चल रही है कोई भी जनता के लिए काम नहीं कर रहा. ऐसे में अब कांग्रेस आने वाले समय में जनता को इनसे छुटकारा दिलाएगी.

दिल्ली चुनावी परिणाम पर हुड्डा

पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहे हैं. वोटों का ध्रुवीकरण की राजनीति को महाराष्ट्र में पहले ही जनता नकार चुकी है. केंद्र में पहले ही बहुमत के साथ बीजेपी काबिज है. बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था का भट्ठा बैठा दिया है. हुड्डा ने कहा कि बजट में मूलभूत सुविधाओं को नकारा गया है, जिससे दिल्ली की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details