करनालःकांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया है. दीपेंद्र हुड्डा सरकार को कई मुद्दों पर घेरते नजर आए. दीपेंद्र ने कहा कि सरकार ने जनता के लिए कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार नहीं किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार जनता को लूटने का प्रोग्राम तैयार कर रही है.
करनाल पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार के मंत्री सिर्फ इस बात को लेकर प्रोग्राम तैयार करने में जुटे हैं कि विभागों में कितनी लूट मचानी है, कितने पैसे इकठ्ठे करने हैं, कौनसी गाड़ी खरीदनी है. जनता के हितों के लिए कोई काम करता नजर नहीं आ रहा है.
गठबंध जैसे तीन पैर की कुर्सी- हुड्डा
वहीं उन्होंने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार के मंत्री, विधायक एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, ये गठबंधन ऐसा है जैसे तीन पैर की कुर्सी, एक पैर बीजेपी का, एक जेजेपी का और एक निर्दलीयों का. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ स्वार्थ का है.
उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर कई सवाल उठाए उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा बेरोजगारी से लेकर नशे और क्राइम में नंबर 1 पर, सरकार को आपसी लड़ाई को छोड़कर क्राइम पर कन्ट्रोल करने की जरूरत है.