चंडीगढ़: साइक्लोन मोका का असर हरियाणा पर भी देखने को मिल सकता है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में सुबह और शाम बादल देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर बाकी जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में आसमानी बिजली भी गिर सकती है. इसके साथ ही यूपी के साथ सटे हरियाणा के कई जिलों में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं.
जिससे दिन में अंधेरा सा छाया रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, और कुरुक्षेत्र को छोड़ कर सभी जिलों में आंधी तूफान के साथ धूल भरी हवाएं चलेंगी. जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इन हवाओं को देखते हुए विभाग ने बारिश का येलो एलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा 18 मई को हरियाणा में बारिश की संभावना है. आने वाले तीन दिनों में हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे.