हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुरू हुई CTU की लंबे रूट की बसें, हरियाणा और पंजाब के कई शहरों तक जाएंगी

बुधवार से शुरू हुई सीटीयू की लॉन्ग रूट की बसों को हरियाणा और पंजाब के लिए शुरू किया गया है. पहले दिन हरियाणा के लिए चंडीगढ़ से पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार, सिरसा और हंसी के लिए बसों को रवाना किया गया.

ctu long route buses service started from wednesday
बुधवार से शुरू हुई सीटीयू की लॉन्ग रूट की बसें

By

Published : Jun 10, 2020, 1:46 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की लॉन्ग रूट की बसों को शुरू कर दिया गया है. ये बसें हरियाणा और पंजाब के कई शहरों के लिए शुरू की गई हैं. पहले दिन 16 बसों को सेक्टर 43 बस स्टैंड से रवाना किया गया. जो अलग-अलग शहरों तक जाएंगी और वापस चंडीगढ़ पहुंचेंगी.

बता दें कि पहले दिन हरियाणा के लिए चंडीगढ़ से पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार, सिरसा और हंसी के लिए बसों को रवाना किया गया. वहीं पंजाब के लिए चंडीगढ़ से होशियारपुर, पठानकोट, अमृतसर पटियाला, नागल, खन्ना, लुधियाना दीनानगर और बठिंडा के लिए बसों को रवाना किया गया.

बुधवार से शुरू हुई सीटीयू की लॉन्ग रूट की बसें

सीटीयू के बस चालक ने बताया कि कोरोना ना फैले इसके लिए खास सावधानियां बरती जा रही हैं. एक बस में ज्यादा से ज्यादा 26 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए दो सीटों पर एक ही यात्री को बैठाया जाएगा. इसके अलावा बस में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही यात्रियों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है. बिना मास्क पहने यात्री को बस बैठने की इजाजत नहीं है.

यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा की गई है. वहीं जो यात्री बस स्टैंड से टिकट लेना चाहते हैं वो काउंटर से टिकट ले सकते हैं. वहीं सीटीयू बस में सफर कर रहे यात्री ने बताया कि सीटीयू की बस चलने से उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है, क्योंकि इससे चंडीगढ़ से लोगों का सफर आसान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि वो चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं और अब बस चलने से उन्हें आने-जाने की दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़िए:कोरोना के चलते सेहत को लेकर सचेत हुए लोग, शुरू हुआ साइक्लिंग का चलन

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सीटीयू की लोकल और लॉन्ग रूट की बसें करीब 2 महीने से बंद थी. हालांकि कुछ दिन पहले लोकल बसों को शुरू कर दिया गया था, लेकिन लॉन्ग रूट की बसों को बुधवार से शुरू किया गया है. फिलहाल हरियाणा और पंजाब के लिए करीब 16 बसों को चलाया गया है. धीरे धीरे इसे बढ़ा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details