चंडीगढ़: बुधवार से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की लॉन्ग रूट की बसों को शुरू कर दिया गया है. ये बसें हरियाणा और पंजाब के कई शहरों के लिए शुरू की गई हैं. पहले दिन 16 बसों को सेक्टर 43 बस स्टैंड से रवाना किया गया. जो अलग-अलग शहरों तक जाएंगी और वापस चंडीगढ़ पहुंचेंगी.
बता दें कि पहले दिन हरियाणा के लिए चंडीगढ़ से पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार, सिरसा और हंसी के लिए बसों को रवाना किया गया. वहीं पंजाब के लिए चंडीगढ़ से होशियारपुर, पठानकोट, अमृतसर पटियाला, नागल, खन्ना, लुधियाना दीनानगर और बठिंडा के लिए बसों को रवाना किया गया.
सीटीयू के बस चालक ने बताया कि कोरोना ना फैले इसके लिए खास सावधानियां बरती जा रही हैं. एक बस में ज्यादा से ज्यादा 26 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए दो सीटों पर एक ही यात्री को बैठाया जाएगा. इसके अलावा बस में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही यात्रियों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है. बिना मास्क पहने यात्री को बस बैठने की इजाजत नहीं है.