चंड़ीगढ़:कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों ने हेड क्वार्टर में पौधे लगाकर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान देश के नौजवानों से सीआरपीएफ ने अपील की कि वो सेना से जुड़कर देश की सेवा करें.
पौधे लगाकर सीआरपीएफ जवानों ने दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि - चंड़ीगढ़
सीआरपीएफ 13 बटालियन के जवानों ने कारगिल विजय दिवस मनाया. इस मौके पर जवानों ने सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में पौधे लगाकर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि हमारा विजय दिवस मनाने का यही मकसद है कि एक तो हम अपने वीर जवानों को इस दिन याद कर सकें साथ ही युवाओं को भी यह बता सकें कि देश की सेना उनकी रक्षा में मुस्तैद है. सेनाएं ना सिर्फ सीमा पर बल्कि देश के भीतर भी अपने नागरिकों की रक्षा करती है क्योंकि देश के किसी हिस्से में बाढ़ आए या कोई अन्य प्राकृतिक आपदा आए तो वहां पर सेना के जवान ही लोगों की रक्षा करते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह सेना से जुड़कर देश की सेवा करने में आगे आएं.