चंडीगढ़/ राजस्थान:राजस्थान के प्रतापगढ़ में महाशिवरात्रि मेले के कार्यक्रम में सपना चौधरी का डांस कार्यक्रम रखा गया था. सपना चौधरी को देखने के लिए कार्यक्रम में भीड़ उमड़ पड़ी. सपना के डांस के दौरान भीड़ ने बेरिकेड्स तोड़ दिए और मंच के पास पहुंचने का प्रयास करने लगी. वहीं बेकाबू भीड़ को काबू में लाने के प्रयास में मंच संचालक भीड़ को बार-बार भोले की कसम दिलाता रहा.
बता दें कि नगर परिषद ने शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन करवाया था. जिसमें विभिन्न कार्यक्रम के तहत सपना चौधरी का डांस की प्रस्तुति भी थी. सपना के प्रस्तुति देने से पहले ही उमड़ी भीड़ ने अनुशासन खो दिया. भीड़ बेरिकेड्स तोड़ कर मंच के पास पहुंचने लगी. सपना के स्टेज पर आने से हो रही देरी को देख भीड़ एक बार फिर बेकाबू हो गई. लोग बेरिकेड्स तोड़कर मंच के पास पहुंचने लगे. इस दौरान पुलिस और कार्यक्रम के आयोजकों के हाथ-पांव फूल गए. एसपी पूजा अवाना, सहित पूरे पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.