हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक खेमका की बढ़ सकती है मुश्किल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन दाखिल करेगा आपराधिक अवमानना ​​की याचिका - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

आईएएस अधिकारी अशोक खेमका एक बार फिर चर्चा में हैं. खेमका के खिलाफ इस बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन खड़ा हो गया है. हरियाणा बार एसोसिएशन ने अशोक खेमका के खिलाफ आपराधिक अवमानना की याचिका (Criminal contempt petition against Ashok Khemka) दाखिल करने का फैसला किया है. आइये आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

Criminal contempt case against Ashok Khemka
Criminal contempt case against Ashok Khemka

By

Published : Nov 24, 2022, 5:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के चर्चित और सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (IAS officer Ashok Khemka) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अशोक खेमका के खिलाफ आपराधिक अवमानना की याचिका दाखिल करने जा रहा है. बार एसोसिएशन का कहना है कि खेमका ने रेवेन्यू कोर्ट में वकीलों के खिलाफ अभद्र और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया था, जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) के प्रधान संतोखविंदर ग्रेवाल ने कहा कि सभी सदस्यों की तरफ से अशोक खेमका के खिलाफ शिकायत आई है कि उन्होंने कोर्ट के अंदर न्यायपालिका और पूरी कानूनी जमात के खिलाफ दुर्व्यवहार किया और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हम कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. बार एसोसिएशन उनके खिलाफ क्रिमिनल कंटेंम्पट याचिका दाखिल करने जा रहा है.

अशोक खेमका की बढ़ सकती है मुश्किल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन दाखिल करेगा आपराधिक अवमानना ​​की याचिका

अशोक खेमका पर आरोप है कि उन्होंने फाइनेंशियल कमीशन रेवेन्यू की कोर्ट लगाई गई थी. जिसमें उनकी तरफ से हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ गाली गलौच की गई और उसे अपमानित किया गया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कहना है कि अशोक खेमका ने पूरे वकील समाज का अपमान किया है, इसी कारण पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अशोक खेमका के खिलाफ आपराधिक अवमानना की याचिका दाखिल करने जा रहा है. ये याचिका पहले हरियाणा के एडवोकेट जनरल ऑफिस में दी जायेगी उसके बाद मंजूरी मिलने के बाद हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा वेयरहाउस भर्ती मामला: खेमका के समर्थन में फिर उतरे अनिल विज! डीसीपी ऑफिस जाकर दिया FIR दर्ज करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details