चंडीगढ़: हरियाणा के चर्चित और सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (IAS officer Ashok Khemka) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अशोक खेमका के खिलाफ आपराधिक अवमानना की याचिका दाखिल करने जा रहा है. बार एसोसिएशन का कहना है कि खेमका ने रेवेन्यू कोर्ट में वकीलों के खिलाफ अभद्र और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया था, जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) के प्रधान संतोखविंदर ग्रेवाल ने कहा कि सभी सदस्यों की तरफ से अशोक खेमका के खिलाफ शिकायत आई है कि उन्होंने कोर्ट के अंदर न्यायपालिका और पूरी कानूनी जमात के खिलाफ दुर्व्यवहार किया और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हम कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. बार एसोसिएशन उनके खिलाफ क्रिमिनल कंटेंम्पट याचिका दाखिल करने जा रहा है.