चंडीगढ़ःहरियाणा में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम हो रहा है. लेकिन अभी इसकी रफ्तार अभी तक कम नहीं हुई है. हरियाणा में कोरोना के मामलों में कमी आई है. प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 8863 सेंपल लिये गये थे जिसमें से 63 की रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive in Haryana) आई है. इन केसों के सामने आने के बाद कुल 323 केस इस समय कोरोना के (corona update Haryana) एक्टिव हैं. जिनमें 294 केस हॉम आईसोलेशन में हैं. कोरोना से अभी तक 10 हजार 701 मौतें हों चुकी है.
कोरोना के सबसे अधिक 36 पॉजिटिव केस गुरुग्राम (corona cases in Gurugram) में मिले हैं. इन केसों के मिलने से कुल मरीजों की संख्या 132 हो गई है. हिसार में 5 और अंबाला में 4 केस मिले हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद हिसार में कोरोना के कुल मरीज 21 व अंबाल में 25 हो गये हैं. यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में 3-3 मरीज मिलने से अब यहां कुल मरीजों की संख्या 16-16 हो गई है. फरीदाबाद, रोहतक व महेंद्रगढ़ में 2-2 केस मिले हैं. जिसके साथ अब मरीजों की संख्या बढ़ कर फरीदाबाद में 29, रोहतक में 9 व महेंद्रगढ़ में 2 हो गई है.