हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थानः बहरोड़ थाना कांड के आरोपियों को कोर्ट ने भेजा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

अलवर के बहरोड़ थाने में फायरिंग कर लॉकअप को तोड़कर विक्रम उर्फ पपला को भगाने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को रविवार को बहरोड़ मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन के पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

बहरोड़ थाना कांड के आरोपियों को कोर्ट ने भेजा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

By

Published : Sep 8, 2019, 10:11 PM IST

चंडीगढ़/बहरोड़ (अलवर). राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाने में लॉकअप को तोड़कर फायरिंग कर कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी विनोद स्वामी और कैलाश गुर्जर को रविवार को एसओजी के एएसपी और जांच अधिकारी करण शर्मा ने बहरोड़ मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत के आवास पर पेश किया. आपको बता दें कि बहरोड़ थाने से भागा विक्रम उर्फ पपला नाम का बदमाश हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है.

पढ़ें- जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस

एसओजी ने कोर्ट में आरोपियों से पूछताछ के लिए 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था. लेकिन, कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर आरोपियों को पुलिस को सौंपा. अब एसओजी आरोपियों को कोर्ट में 12 सितंबर को पेश करेगी. एसओजी के एएसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर कोर्ट ने दिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बहरोड़ थाना कांड के आरोपियों को कोर्ट ने भेजा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

बहरोड़ कांड के बाद एक्शन मोड में पुलिस, एडीजी एसओजी ने ली अधिकारियों की मीटिंग

बहरोड़ थाने पर बदमाशों के द्वारा फायरिंग कर अपने साथी को छुड़ाकर ले जाने के मामले में रविवार दोपहर को नीमराणा के रिक्को ऑफिस में एडीजी एसओजी अनिल पालीवाल ने सभी अधिकारियों की एक मीटिंग ली.

पढ़ें- वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन

बैठक में एसपी डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, एसएसपी नीमराणा डॉ.तेजपाल सिंह, एएसपी नाजिम अली और नीमराना सीओ के साथ भिवाड़ी जिले के सभी थानाधिकारी अधिकारी मौजूद रहे. मीटिंग में क्या रणनीति बनी यह किसी को नहीं बताया गया है. बता दें कि इस पूरे मामले को एसओजी देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details