चंडीगढ़/बहरोड़ (अलवर). राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाने में लॉकअप को तोड़कर फायरिंग कर कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी विनोद स्वामी और कैलाश गुर्जर को रविवार को एसओजी के एएसपी और जांच अधिकारी करण शर्मा ने बहरोड़ मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत के आवास पर पेश किया. आपको बता दें कि बहरोड़ थाने से भागा विक्रम उर्फ पपला नाम का बदमाश हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है.
पढ़ें- जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस
एसओजी ने कोर्ट में आरोपियों से पूछताछ के लिए 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था. लेकिन, कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर आरोपियों को पुलिस को सौंपा. अब एसओजी आरोपियों को कोर्ट में 12 सितंबर को पेश करेगी. एसओजी के एएसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर कोर्ट ने दिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.