हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में प्रेमी जोड़े को सड़क पर लड़ाई करने से मना किया तो चला दी गोली - चंडीगढ़ क्राइम न्यूज

चंडीगढ़ में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सुबह ही एक गाड़ी पर एक युवक और युवती ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

couple fire on youth in chandigarh
couple fire on youth in chandigarh

By

Published : Mar 15, 2020, 4:36 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर 17/16 स्टेडियम चौक पर सुबह करीब 4 बजे पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई. जब पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि युवक और युवती ने किसी गाड़ी पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए.

गोली चलाने वाले युवक और युवती सफेद रंग की लग्जरी गाड़ी में सवार थे और उन्होंने डस्टर गाड़ी में सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोली चलाई. गनीमत रही कि गोली शीशा तोड़कर दोनों युवकों के बीच से निकल कर डैश बोर्ड में जा लगी. जिसके बाद दोनों युवक वहां से भाग निकले. दोनों युवकों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

चंडीगढ़ में प्रेमी जोड़े ने चलाई गोली

ये था मामला

पीड़ित भूषण का कहना है कि वो रास्ते में अपनी गाड़ी से जा रहा था. तभी रास्ते में लड़ते हुए उसने एक प्रेमी जोड़े को देखा. वो उनके झगड़े को शांत कराने के लिए अपनी गाड़ी से उतरा. उसने प्रेमी जोड़े से कहा कि आप सड़क पर ना लड़ें. इतना सुनते ही प्रेमी जोड़े ने भूषण पर गोली चला दी. किसी तरह उसने वहां से भगकर अपनी जान बचाई, लेकिन गोली उसकी गाड़ी में जा लगी. जिसके उसकी गाड़ी में काफी नुकसान हो गया.

सोया चंडीगढ़ प्रशासन!

चंडीगढ़ में आए दिन गोली चलने की घटनाएं सामने आ रहे हैं. इस प्रकार की घटनाएं पुलिस की नाकामी को दिखाता है. एक तरफ जहां चंडीगढ़ पुलिस पूरे शहर में सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार की घटनाएं चंडीगढ़ के नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details