चंडीगढ़:देश में कोरोना वायरस की वजह से पहले 21 दिनों का लॉकडाउन लगा था. वहीं इसका पार्ट-2 3 मई तक चलेगा. केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में छूट देने की बात कही है, लेकिन जिस तरह से हालात कुछ जगह दिन प्रतिदिन खराब हो रहे हैं, उसे देखते हुए देश के कई हिस्सों को ये छूट 3 मई से पहले नसीब नहीं होगी.
अगर बात ट्राइसिटी चंडीगढ़ जिसमें पंजाब का मोहाली और हरियाणा का पंचकूला आता है तो यहां केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को पहले ही हॉटस्पॉट की लिस्ट में डाला है, वहीं मोहाली भी हॉटस्पॉट में है और पंचकूला ऑरेंज जॉन में है. जहां लगातार कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
ट्राइसिटी में कौन-कौन से इलाके हैं सील?
पंचकूला प्रशासन ने सेक्टर-15 में एक ही परिवार के 9 मामलों के सामने आने के बाद पंचकूला में और सख्ती कर दी है. प्रशासन ने सेक्टर 15 को पहले ही सील कर दिया था. तो वहीं जिले के खड़कमगोली गांव, पिंजौर के खुदाबख्श गांव को भी सील कर रखा है. वहीं प्रशासन सेक्टर-11 को भी सील करने की तैयारी में है.
पंचकूला में अभी तक 14 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी 12 एक्टिव मामले जिले में हैं. मोहाली में भी लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. जिले के जवाहरपुर इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. इस गांव में अभी तक करीब 38 मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं.. यहां प्रशासन सख्ती से नियमों का पालन कर रहा है.