हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्राइसिटी में कोरोना वायरस का कहर जारी, लगातार बढ़ रहे हैं मामले - panchkula coronavirus

केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के साथ-साथ केंद्र सरकार ने कई जिलों व शहरों को हॉटस्पॉट की लिस्ट में डाला है. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ भी कोरोना हॉटस्पॉट लिस्ट में है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

coronavirus cases in chandigarh tricity
coronavirus cases in chandigarh tricity

By

Published : Apr 16, 2020, 5:45 PM IST

चंडीगढ़:देश में कोरोना वायरस की वजह से पहले 21 दिनों का लॉकडाउन लगा था. वहीं इसका पार्ट-2 3 मई तक चलेगा. केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में छूट देने की बात कही है, लेकिन जिस तरह से हालात कुछ जगह दिन प्रतिदिन खराब हो रहे हैं, उसे देखते हुए देश के कई हिस्सों को ये छूट 3 मई से पहले नसीब नहीं होगी.

अगर बात ट्राइसिटी चंडीगढ़ जिसमें पंजाब का मोहाली और हरियाणा का पंचकूला आता है तो यहां केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को पहले ही हॉटस्पॉट की लिस्ट में डाला है, वहीं मोहाली भी हॉटस्पॉट में है और पंचकूला ऑरेंज जॉन में है. जहां लगातार कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

ट्राइसिटी में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

ट्राइसिटी में कौन-कौन से इलाके हैं सील?

पंचकूला प्रशासन ने सेक्टर-15 में एक ही परिवार के 9 मामलों के सामने आने के बाद पंचकूला में और सख्ती कर दी है. प्रशासन ने सेक्टर 15 को पहले ही सील कर दिया था. तो वहीं जिले के खड़कमगोली गांव, पिंजौर के खुदाबख्श गांव को भी सील कर रखा है. वहीं प्रशासन सेक्टर-11 को भी सील करने की तैयारी में है.

पंचकूला में अभी तक 14 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी 12 एक्टिव मामले जिले में हैं. मोहाली में भी लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. जिले के जवाहरपुर इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. इस गांव में अभी तक करीब 38 मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं.. यहां प्रशासन सख्ती से नियमों का पालन कर रहा है.

इधर चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस के 21 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकिं अभी तक 9 ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहा है. सभी क्षेत्रों में प्रशासन की नजर बनी हुई है. हालांकि किसी भी क्षेत्र को प्रशासन की ओर से सील नहीं किया गया है, लेकिन प्रशासन सभी नियमों का पालन करवा रहा है.

सामाजिक दूरी के पालन के लिए प्रशासन है मुस्तैद

ट्राइसिटी में सोशल डिस्टनसिंग को लेकर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला प्रशासन अपने अपने स्तर पर पूरी ताकत झोंक रहा है. इसके लिए वो लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है, जो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. साथ ही उनके खिलाफ प्रशासन लगातार मामले दर्ज कर रहा है.

लॉकडाउन-1 के बाद लोगों को थी राहत की उम्मीद

केंद्र सरकार ने पहले लॉकडाउन के खत्म होने के बाद लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. 20 अप्रैल के बाद कुछ नियमों और शर्तों के साथ कुछ उद्योग व अन्य आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की रूपरेखा तैयार की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details