हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 66 केस, 192 हुए एक्टिव केस - हरियाणा कोरोना एक्टिव केस

आज हरियाणा से एक साथ 66 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 192 हो पहुंच गई है.

corona virus update haryana
हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 66 केस

By

Published : May 3, 2020, 12:38 PM IST

Updated : May 3, 2020, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीजों को आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आज हरियाणा से 45 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 18 सोनीपत के रहने वाले हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 192 हो गई है.

हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 66 केस

सोनीपत के अलावा 11 पानीपत, 12 फरीदाबाद, 9 गुरुग्राम, 4 फतेहाबाद, 2 यमुनानगर और झज्जर के केस हैं. बता दें कि पहली बार हरियाणा में एक साथ इतने कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 442 हो गई है.

जानिए किस जोन में आता है आपका जिला?

नए मरीजों के आने के बाद सबसे ज्यादा अभी एक्टिव 42 केस झज्जर में हैं. उसके बाद सोनीपत में 38 केस,30 फरीदाबाद और 30 गुरुग्राम में एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि हरियाणा में अब कोरोना से मौत की संख्या 5 हो गई है. वहीं 245 अबतक डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Last Updated : May 3, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details