हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस केस के साथ ही ओमिक्रॉन की दस्तक, स्वास्थ विभाग ने कहा अलर्ट रहें - कोरोना वायरस

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस केस बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही ओमिक्रॉन ने भी प्रदेश में दस्तक दे दी है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करने से इस पर काबू पाया जा सकता है.

corona virus case in Chandigarh
corona virus case in Chandigarh

By

Published : Mar 26, 2023, 7:15 AM IST

चंडीगढ़: शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले देखे जा रहे है. पिछले हफ्ते तक चंडीगढ़ में सिर्फ एक से दो ही मामले देखे गए थे. लेकिन बीते पांच दिनों में चंडीगढ़ में 31 कोरोना के एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ओमिक्रॉन के भी मामले भी आने शुरू हो गए हैं. लेकिन ओमिक्रॉन के मामले अभी तक प्राइवेट संस्थानों में ही देखे गए हैं. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना केस को लेकर बताया है कि पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ में मौसम में बदलाव से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फ‍िर बढ़ने लगे हैं. सोमवार से इन मामलों पर नजर रखी जा रही है. वहीं हरियाणा में बीते कुछ समय से एच3,एन2 का केस देखा गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया था. वहीं चंडीगढ़ में भी इस संबध में शहर में एडवाइजरी जारी की गई थी.

महामारी की शुरुआत के बाद से चंडीगढ़ में 25 मार्च को 1,182 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर की आबादी को देखते हुए 13,66,250 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें से 12,65,025 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है. वहीं अब तक 99,418 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं इनमें से 98,205 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं मौजूदा समय में कोरोना के 31 सक्रिय मामले हैं. 25 मार्च को पॉजिटिविटीओमिक्रॉन रेट 1.60 प्रतिशत थी. हालांकि, किसी भी मरीज को आईसीयू या राज्य में जीवन रक्षक प्रणाली पर भर्ती नहीं किया गया है.

बीते एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए ‌हैं. इसके साथ ही अब मरीजों का आंकड़ा 31 पहुंच गया है. सभी एक्ट‌िव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं बीते 48 घंटों में 713 लोगों की सेंपलिंग ली गई है. वहीं बीते एक हफ्ते में 2098 लोगों की सेंपलिंग की गई है, जिसमें से अब तक कुल 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते से एक इन एक्ट‌िव मरीजों में से कोई भी अभी तक रिकवर नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में फिर डरा रहा कोरोना, 149 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटों में मिले 58 नए मरीज

वहीं दूसरे और प्राइवेट संस्थान के डॉ. खरबंदा ने बताया कि शहर में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट की दस्तक हुई है, लेकिन अभी यह बहुत ही कम स्तर पर है. जिससे समय रहते फैलने से रोका जा सकता है. मौसम की वजह से इस समय हर घर में किसी न किसी को खांसी और जुकाम है और यह लक्षण कोविड के भी हैं. वहीं घर में अगर कोई भी वायरल में है तो कोविड नियमों का पालन करें इसे और लोगों को होने से बचाया जा सकता है.

वहीं चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वायरस के नोडल अफसर डॉ. गिल ने बताया कि मार्च के पहले दो हफ्तों तक शहर में कोविड केस शून्य रहे हैं. लेकिन बीते एक सप्ताह से मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इसका कारण मौसम को भी कहा जा सकता है, जहां वायरस फैलने के अधिक संभावना रहती है. वहीं कोरोना वायरस पूरी तरह कभी भी खत्म नहीं हुआ था. वहीं कुछ समय तक इस पर कंट्रोल था. लेकिन यह अभी भी हमारे आस पास मौजूद है. वहीं लोगों ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन से बिल्कुल ध्यान हटा लिया है. यह भी एक मुख्य कारण है कि लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details