हरियाणा से जुड़ी 10 बड़ी खबरेंः
हरियाणा में इस आधार पर बनेगा 10वीं का रिजल्ट
हरियाणा में 10वीं के छात्रों को जो परीक्षाएं छूट गई हैं. वो अब नहीं होंगी. जो 4 परीक्षाएं हो गई हैं. उनके आधार पर ही रिजल्ट बनाया जाएगा. इस बात की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी.
पंजीकृत श्रमिकों के खाते में फिर आएंगे 1 हजार रुपये: उपमुख्यमंत्री
राज्य के पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये राहत राशि की दूसरी किस्त सोमवार यानी 6 अप्रैल को जमा करवा दी जाएगी. 1000 रुपये की राहत राशि की पहली किस्त इन श्रमिकों के खातों में बीते सप्ताह ही जमा करवा दी गई थी.
7 अप्रैलः हरियाणा में कोरोना से जुड़ी 10 बड़ी खबरें लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल'
लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को और 'ब्यूटीफुल बनाया दिया है....', सालों बाद अप्रैल में यहां AQi 20 तक पहुंच गया है...चंडीगढ़ का AQI आमतौर पर 70 से 80 पॉइंट तक रहता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये 20 पॉइंट तक पहुंच चुका है.
हरियाणा में आगामी त्यौहारों को लेकर जारी हुए दिशा निर्देश
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा की मुख्यसचिव ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि आगे आने वाले त्यौहारों पर कोई समारोह ना हो और ना ही जलसे का आयोजन किया जाए.सभी त्यौहारों को श्रद्धा अनुसार घर में ही मनाया जाए.
फरीदाबाद में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस
फरीदाबाद में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. इनमें से 5 निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए जमाती हैं. इसी के साथ फरीदाबाद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो चुकी है.
हरियाणा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ा
सोमवार को लॉकडाउन का 13वां दिन रहा, लेकिन लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती रही. हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 87 (सत्तासी) पहुंच गई है. हालांकि इसमें से 15 लोगो ठीक हुए हैं वहीं 2 की मौत हो चुकी है.
देश में 24 घंटे में कोरोना के 704 नए केस, 28 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 704 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, एक दिन में 28 लोगों की मौत हुई है.वहीं, अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है.
जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्य क्वारंटाइन : गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है इसके अलावा हरियाणा के पांच गांवों को सील कर दिया गया है.
गुटखा च्विंगम बेचने वालों की खैर नहीं!
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में च्विंगगमपर बैन लगा दिया था.इसके बाद अब खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हैं कि सभी किराना स्टोर पर जाकर चेक करें कि गुटखा च्यूइंगम जैसी कोई सामग्री तो नहीं बिक रही.
किसानों और व्यापारियों पर लॉकडाउन की मार
लॉकडाउन का असर सब्जी किसान और सब्जी मंडी के व्यापारियों पर सीधे तौर पर पड़ रहा है, क्योंकि सब्जी की बिक्री अब बिल्कुल कम हो चुकी है. कभी तो किसान को सब्जी वापस ले जानी पड़ती है.