हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने की जिला कल्याण अधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश - chandigarh dr. banwari lal meeting

सहकारिता और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूर-दराज गांव के लोगों तक पहुंचे, ताकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अंत्योदय का सपना साकार हो सके.

Cooperative Minister meeting
Cooperative Minister meeting

By

Published : Feb 23, 2021, 7:25 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के सहकारिता और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मंगलवार को प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला कल्याण अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महीने में दो दिन किसी भी गांव में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में लोग उनका लाभ उठा पाने से वंचित रह जाएं.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की समीक्षा बैठक में डॉ. बनवारी लाल ने दिया ये सुझाव

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सही व्यक्ति को योजनाओं का हर हाल में लाभ मिलना चाहिए. इस दौरान लापरवाह अधिकारियों के प्रति सख्त रुख अपनाने की बात भी उन्होंने कही और लंबित मामलों का समय से निपटाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि गांव में प्रवास के दौरान सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों को साथ लेकर लोगों के बीच जाएं और उन्हें योजनाओं की जानकारी दें.

ये भी पढ़ें:पंचायत स्तर पर जल संरक्षण अभियान की तैयारी में PWD, लोगों को किया जाएगा जागरूक

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें. वहीं बैठक के दौरान अधिकारियों को अपने कार्यालय में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को दर्शाने वाले बोर्ड लगाने और उनका फोटो मुख्यालय भेजने के लिए भी कहा गया बैठक में कई योजनाओं की समीक्षा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details