हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - cooperation minister banwari lal meeting

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने 15 नवंबर को कार्यभार संभालते ही विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी. साथ ही सभी विभागों के निदेशकों को निर्देश दे दिए गए कि आमजन के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ सभी को मिले.

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल

By

Published : Nov 15, 2019, 11:03 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कार्यभार संभालने के बाद सहकारिता और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें और जनता की भलाई के लिए नई योजनाएं बनाई जाएं.

बैठक में अधिकारियों ने सहकारिता मंत्री को विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन महासंघ (हैफेड), हरियाणा राज्य सहकारी बैंक, हरियाणा राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल संघ.

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने ली अधिकारियों के साथ बैठक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले मंत्री बनवारी लाल, 'अपने क्षेत्र से पानी की समस्या को करेंगे दूर'

इनके अलावा हरियाणा सहकारी डेयरी विकास महासंघ, हरियाणा राज्य सहकारी थोक उपभोक्ता महासंघ, हरियाणा राज्य सहकारी विकास महासंघ, सहकारी चीनी मिलों, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) के प्रबंध निदेशक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसके बाद सहकारिता मंत्री ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की और विभाग की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की 19 दिन की भाग दौड़ के बाद 14 नवंबर को हरियाणा कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. हरियाणा राजभवन में 10 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 6 कैबिनेट मंत्री हैं और 4 राज्यमंत्री शामिल हैं. इनमें एक चहरा बनवारी लाल का भी है. बनवारी लाल रेवाड़ी जिसे की बावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details