हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

17 से 24 नवंबर कांग्रेस करेगी हरियाणा में प्रदर्शन, कुमारी सैलजा करेंगी अगुवाई - हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

हरियाणा कांग्रेस 17 से 24 नवंबर तक जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन करेगी.इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबंधित जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे.

17 से 24 नवंबर तक जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

By

Published : Nov 16, 2019, 10:21 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 17 से 24 नवंबर तक जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबंधित जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे.

हरियाणा में रोष प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा 17 नवंबर को गुरुग्राम में रोष प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी. इसी तरह वो 19 नवंबर को अंबाला में, 22 नवंबर को फरीदाबाद में और 23 नवंबर को कुरूक्षेत्र में रोष प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी. वहीं 24 नवंबर को रेवाड़ी में सैलजा की अगुवाई में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा.

प्रदर्शन की अगुवाई करेगी सैलजा
गुरुग्राम में प्रदर्शन के संयोजक पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, अंबाला के लिए संयोजक पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, फरीदाबाद के संयोजक पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया और कुरूक्षेत्र के संयोजक पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा होंगे. वहीं रेवाड़ी में होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन के संयोजक पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव होंगे.

ये भी पढ़िए:कांग्रेस के खिलाफ करनाल में बीजेपी ने दिया धरना, लगे माफी मांगों कांग्रेस के नारे

वहीं 19 नवंबर को हिसार और दादरी में रोष प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. जिनके संयोजक पूर्व सांसद पंडित रामजी लाल और पूर्व विधायक मेजर नृपेन्द्र सिंह सांगवान होंगे. इसी तरह 21 नवंबर को पंचकूला में पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के संयोजन में और भिवानी में पूर्व विधायक सोमवीर सिंह के संयोजन में रोष प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़िए:मंत्री विज पर मानहानि केसः दुष्यंत का बदल गया दिल? कोर्ट में नहीं हुए पेश, 7 फरवरी अगली तारीख

बता दें कि इससे पहले 7 और 9 नवंबर के बीच फतेहाबाद, पानीपत, सिरसा, करनाल, महेंद्रगढ़ और नूंह में कांग्रेस की ओर से रोष प्रदर्शनों का आयोजन किया जा चुका है. जिसके बाद अब दोबारा कांग्रेस की ओर से 17 नवंबर से रोष प्रदर्शन शुरू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details