चंडीगढ़:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसदों के निलंबन और अमित शाह के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के बाहर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच चंडीगढ़ पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जबरदस्त धक्का मुक्की भी हुई. इस दौरान बेरिकेडिंग पर चढ़ते हुए कांग्रेस वर्करों ने जम कर नारेबाजी की.
बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में अपने एक दिन के दौर पर पहुंचे थे. ऐसे में अमित शाह ने कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह गो बैक के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग से कूदकर आगे आ गए. पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
नूंह में कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं, नूंह में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया. लोकसभा तथा राज्यसभा से निलंबित किए गए तकरीबन 144 सांसदों के निलंबन से कांग्रेस में रोष है. इंडिया एयरलाइंस से जुड़े दलों ने पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की. जिला मुख्यालय नूंह में कांग्रेस कार्यालय से गांधी पार्क नूंह तकरीबन 1 किलोमीटर पैदल मार्च कर विरोध जाहिर किया.
सीएलपी उपनेता विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष का गला घोंटना चाहता है. लोकतंत्र व प्रजातंत्र की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब विपक्षी सांसद संसद में हुए हमले को लेकर अपनी बात रख रहे थे, तो उनका गला दबाने की कोशिश की गई. इसलिए उनको लोकसभा तथा राज्यसभा से निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों का यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक लोकतंत्र की हत्या सत्ता पक्ष बंद नहीं करेगा.