चंडीगढ़: प्रदेश सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार आवाज उठा रहा है. हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल. सभी पार्टियां प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर बीते काफी समय से घेर रही है. अपने किसी अभियान के तहत हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का विधानसभा का घेराव करने जा रही है. चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय से कांग्रेस सुबह 11 बजे के करीब विधानसभा का घेराव करने निकलेगी.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 13 मार्च को रहे इस कार्यक्रम में पार्टी खासतौर पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर 'चलो राजभवन मार्च' कर रही है. इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों को लेकर भी ये घेराव का कार्यक्रम है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पहले ही इस बारे में बता चुके हैं कि 13 तारीख को हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट और प्रदेश के अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से राजभवन तक मार्च करेंगे.