हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में पानी के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - चंडीगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़ में एक अप्रैल से पानी के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में (Congress protest in Chandigarh) विरोध प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की.

Congress protest in Chandigarh
नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता.

By

Published : Apr 7, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 2:08 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ कांग्रेस ना सिर्फ पानी के बढ़े दामों के खिलाफ अपना विरोध जता रही है, बल्कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रही है. गुरूवार को कांग्रेस ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन (Municipal Corporation Chandigarh) किया. इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ और नगर निगम द्वारा बढ़ाए जा रहे हैं पानी के रेट को लेकर जमकर नारेबाजी की.

चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से ही चंडीगढ़ में पानी के दाम बढ़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिसको सरकार काबू नहीं कर पा रही है. बढ़ती महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. क्या गैस के दाम, क्या पेट्रोल और डीजल के दाम सभी लगातार बढ़ते जा रहे है.

सुभाष चावला ने चंडीगढ़ को लेकर चल रही पंजाब और हरियाणा के बीच जंग पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर चंडीगढ़ के लोगों का हक है. इस मामले को लेकर सिर्फ राजनीति हो रही है. अगर केंद्र सरकार चंडीगढ़ में विधानसभा बनाना ही चाहती है तो वह यह कैसे कर पाएगी. क्योंकि चंडीगढ़ का इतना बड़ा एरिया भी नहीं है. इसलिए विधानसभा यहां बनना इतना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सिर्फ इसलिए राजनीति हो रही है ताकि जो मुख्य मुद्दे हैं उन से लोगों का ध्यान हटाया जाए.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में पानी के बढ़े दामों को लेकर AAP का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

बता दें कि चंडीगढ़ में 1 अप्रैल से बढ़े हुए पानी के रेट आम जनता से लिए जा रहे हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस अपनी आवाज बुलंद कर रही है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी पानी के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया था. पुलिस ने उस प्रदर्शन के खिलाफ वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था. वहीं कांग्रेस की ओर से किए जा रहे आज प्रदर्शन में चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ- साथ निगम में पार्टी के मौजूदा पार्षद भी शामिल हुए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details