चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (congress mla kiran chaudhary) ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर प्रतिक्रिया (haryana assembly winter session) दी. उन्होंने कहा कि मैंने 14 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और अन्य प्रस्ताव दिए थे. जिनमें से 2 प्रस्ताव लगे और 1 प्रश्न लगा. किरण चौधरी ने कहा कि विधानसभा में जो हुआ, वो बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि शराब की 7.5 लाख बॉक्सेस गायब होने का जो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था. उसे रद्द कर दिया गया. ये बिल्कुल भी संवैधानिक नहीं है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी शराब घोटाले के कितने मामले सामने आए. राजस्व को चपत लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उस पर चर्चा नहीं हो रही है. विधानसभा के अंदर इस प्रस्ताव का मंजूर नहीं होना, विधानसभा का ब्लैक डे साबित हुआ है. किरण चौधरी ने कहा कि गोदाम में सीसीटीवी कैमरा, प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए, इसके अलावा जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, उनकी समयबद्ध तरीके से पोस्टिंग करनी चाहिए. इथेनॉल का भी प्रोसीजर फॉलो करना चाहिए, लेकिन कोई प्रोसिजर नहीं बनाया गया.
किरण चौधरी (congress mla kiran chaudhary) ने कहा कि ठेकों की फॉरेंसिक ऑडिट करवानी चाहिए, ताकि शराब तस्करी पर रोक लगे. हमने इस मामले पर सीबीआई डिमांड करनी थी, लेकिन इसपर चर्चा नहीं होने दी जा रही है. किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है कि नौजवानों की शादियां नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार CET की परीक्षा हर साल करवाए. इसकी तीन साल की कंडीशन सही नहीं है.