हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने दिया इस्तीफा, बताया ये कारण - हरियाणा

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन पहले कांग्रेस के विधायक जयतीर्थ दहिया ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने दिया इस्तीफा

By

Published : Aug 1, 2019, 5:11 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राई से कांग्रेस के विधायक जयतीर्थ दहिया ने गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.

क्लिक कर सुनें जयतीर्थ दहिया का बयान

ये है कारण
सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयतीर्थ दहिया ने कहा कि 4 जून को नई दिल्ली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक थी. उन्होंने बताया कि बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी. उन्होंने मामले की शिकायत कांग्रेस हाईकमान को भी दी, लेकिन जब हाईकमान ने उनकी शिकायत के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

जयतीर्थ दहिया के इस्तीफे का कॉपी

हुड्डा के करीबी दहिया
जयतीर्थ दहिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी विधायक माने जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक अब जयतीर्थ दहिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मिलकर नई रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. जयतीर्थ दहिया पहले से ही कांग्रेस हाईकमान से हुड्डा को हरियाणा की कमान सौंपने की बात रख चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details