हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने जिस वीडियो को बताया अपहरण का, वो निकला प्रेम प्रसंग - रणदीप सुरजेवाला ट्वीट

कांग्रेस के नेता जिस वीडियो को लगातार ट्वीट कर सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उस वीडियो के तार प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं और युवती ने शादी भी कर ली है.

congress leaders  tweet on jhajjar girl kidnapping case
झज्जर युवती का अपहरण

By

Published : Jun 12, 2020, 8:15 PM IST

चंडीगढ़: झज्जर से युवती के अपहरण मामले पर हरियाणा में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने युवती के अपहरण की वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर की है. साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता जिस वीडियो को लगातार ट्वीट कर रहे हैं. वो मामला अपहरण नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला है.

दरअसल बात ये है कि जिस युवती का अपहरण झज्जर से हुआ है, वो युवती और उसके प्रेमी युवक की साजिश थी. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को रोहतक से पकड़ा है और दोनों को झज्जर लाया गया. जानकारी के मुताबिक युवती फरार होने से पहले अपने साथ अपने सभी दस्तावेज भी घर से लेकर गई थी. वहीं रोहतक में युवती ने प्रेमी से शादी भी कर ली है. झज्जर आने के बाद पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी.

ये था मामला

बता दें कि, शुक्रवार सुबह झज्जर से युवती के अपहरण का मामला सामने आया था. युवती अपनी मां और एक महिला के साथ सिलाई सेंटर से घर जा रही थी. इस दौरान युवती को गाड़ी में खींच लिया गया. इस दौरान वहां खड़ी उसकी मां और कुछ लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश भी की. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. सीसीटीवी में दिख रहा था कि युवती अपनी मां और एक महिला के साथ घर की ओर जा रही थी. तभी उनके सामने एक कार आकर रुकी और एक युवक उसे कार में खींच लेता है. हालांकि अब खुलासा हुआ है कि युवती अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी और उसने दोनों ने शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें-सिरसा: कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता के घर पहुंची NIA की टीम

कांग्रेस नेताओं के ट्वीट

युवती की वीडियो को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट किया था. दोनों ने हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. साथ ही सरकार भी गंभीर आरोप लगाए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने सरकार के बेटी बचाओ के नारे को जुमला बताया है. साथ ही बीजेपी-जेजेपी सरकार को जंगलराज बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details