चंडीगढ़:देश में कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल है और इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर जोर दार हमला बोलता रहा है. रोजाना तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को खासतौर पर कांग्रेस, सरकार की नाकामियों का परिणाम बता रही है. वहीं विपक्ष की तरफ से ये आरोप भी लगते रहे हैं कि सरकार कोरोना संक्रमण के वास्तविकता से अलग आकंड़े पेश कर रही है, ताकि प्रदेश की सरकारी व्यवस्था पर सवाल ना खड़े हों. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी ऐसा ही एक मुद्दा उठाया है.
कुमारी सैलजा का कहना है कि औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को हरियाणा सरकार छिपा रही है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े पेश किए जाते हैं वो सही नहीं होते. कुमारी सैलजा ने गुरुवार को एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में जारी आंकड़ों में हेरफेर पर सवाल किया.
कुमारी सैलजा ने ट्वीट में हरियाणा स्टेट स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन और फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के स्क्रीनशॉट्स भी जोड़े. उनका कहना है कि बुधवार यानी 10 जून को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए. वो फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से अलग है और ऐसा था भी.
दोनों तरफ से जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में फर्क था. 10 जून को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के हिसाब से कुल 855 मरीज जिले से संक्रमित थे, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में 995 संक्रमित मरीज बताया गया था.
कुमारी सैलजा ने फरीदाबाद जिला के पिछले तीन दिनों के जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के स्क्रीनशॉट अटैच किए. इसमें 8 जून को ही फरीदाबाद में 860 संक्रमित मरीज बताए गए थे. वहीं 9 जून को 940 हो चुके थे, और 10 जून को बढ़कर 995 हो गए. कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर ये सवाल खड़े किए कि आखिर संक्रमित मरीजों के आकंड़ें में गढ़बड़ी के पीछे सच्चाई क्या है?
फरीदाबाद में क्या स्थिति है?