हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस का 'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान शुरू, भूपेंद्र हुड्डा का BJP पर अटैक, SRK गुट ने बनाई कार्यक्रम से दूरी - लोकसभा चुनाव 2024

Congress Har Ghar Campaign: हरियाणा कांग्रेस ने आज से घर-घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत कर दी है. ये कार्यक्रम 20 मार्च तक चलेगा. इस अभियान की शुरुआत जींद से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नारनौल से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने की है. जबकि दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को रोहतक से अभियान की शुरुआत करेंगे.

Congress Har Ghar Campaign
हरियाणा कांग्रेस का 'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान शुरू

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 8:05 PM IST

'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान शुरू

चंडीगढ़/जींद/नारनौल: पिछले दो लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हरियाणा में कांग्रेस पार्टी इस बार अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. भले ही 2014 और 2019 की तरह अभी भी पार्टी अपने संगठन की घोषणा नहीं कर पाई है. बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा की घर-घर तक पहुंचाने के लिए घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान की आज से शुरुआत कर दी है.

घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान शुरू : करीब 10 सालों से बिना संगठन के चल रही कांग्रेस पार्टी हरियाणा में आज से घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान शुरू कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी का ये कार्यक्रम आज से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा. इस अभियान की शुरुआत जींद में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की है. हरियाणा कांग्रेस अपने इस अभियान के जरिए प्रदेश के घर-घर तक पहुंचने के लिए काम करेगी.

कांग्रेस और बीजेपी राज की तुलना की जाए :पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद हुड्डा ने टाउन हॉल होते हुए पालिका बाजार स्थित घरों और हर दुकान में जाकर लोगों से मुलाकात की. हुड्डा ने कहा कि लोग इस बार कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार को हरियाणा में लगभग 10 साल पूरे हो चुके हैं. इतने ही वक्त तक उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस का कार्यकाल था. अब समय आ गया है कि दोनों सरकारों के कामों और उपलब्धियों की तुलना की जाए.

बदमाश हरियाणा छोड़कर भाग गए थे : भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता जब तुलना करेगी तो उन्हें समझ आएगा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी और 2 गुना अपराध बढ़े हैं. आज प्रदेश बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे के मामले में नंबर वन बन गया है. हरियाणा में बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों और विदेश जाने को मजबूर हैं. बड़ी तादाद में नौजवान नशे और अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं. जींद समेत पूरे हरियाणा में सरेआम हत्या और डकैती आम बात हो गई है. खुद केंद्र सरकार की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बदमाश हरियाणा छोड़कर भाग गए थे. उस वक्त हरियाणा को देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था.

गुटबाजी कांग्रेस पर भारी :कांग्रेस पार्टी के सामने सबसे बड़ी चिंता उसकी गुटबाजी है, क्योंकि एसआरके गुट ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.चंडीगढ़ बैठक से भी SRK गुट (रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी) ने दूरी बनाई थी. इसके अलावा उनके समर्थक नेताओं ने भी बैठक में शिरकत नहीं की थी. वहीं कुमारी सैलजा भी सभी 10 लोकसभा सीटों को लेकर 17 जनवरी से अपनी अलग से यात्रा शुरू कर रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि गुटों में बंटी कांग्रेस कैसे हरियाणा के घर-घर तक पहुंचती है और उसका आने वाले लोकसभा चुनाव में क्या असर होता है. हालांकि हुड्डा ने कांग्रेस में किसी भी गुटबाजी से इंकार करते हुए कहा कि असल गुटबाजी तो बीजेपी में है, खट्टर और अनिल विज के बीच टकराव जगजाहिर है.

कौन अनुराग ढांडा ? :वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि कौन अनुराग ढांडा, वे किसी अनुराग ढांडा को नहीं जानते. साफ है कि भले ही चंडीगढ़ मेयर पद के लिए कांग्रेस और आप ने हाथ मिला लिया हो लेकिन दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच की दूरी अभी भी बरकरार है और यही वजह है कि भूपेंद्र हुड्डा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को पहचानने से इनकार कर दे रहे हैं.

उदयभान का बीजेपी पर निशाना :वहीं नारनौल से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने इसकी शुरुआत की. उन्होंने पीपीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से बाजार होते हुए आजाद चौक तक घर-घर और दुकानों में जाकर लोगों से मुलाकात की. यहां पहुंचने पर लोगों ने उदयभान का ढोल-नगाड़ों और फूलों की बारिश के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उदयभान ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, एम्स, 641 सीएचसी-पीएचसी बनीं. जबकि मौजूदा सरकार ना उनमें डॉक्टर मुहैया करवा पा रही है, ना मशीनें और ना ही दवाईयां. कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही प्रदेश में 5 पॉवर प्लांट लगाए गए थे लेकिन मौजूदा सरकार ने एक नई यूनिट भी नहीं लगाई. कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 12 सरकारी विश्वविद्यालय, 14 प्राइवेट विश्वविद्यालय, 9 डीम्ड विश्वविद्यालय, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, सैनिक स्कूल रेवाड़ी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय (महेंद्रगढ़) और 6 केंद्रीय विद्यालय बनाने के साथ रक्षा विश्वविद्यालय मंजूर करवाया. लेकिन बीजेपी-जेजेपी ने कोई नया शिक्षण संस्थान देने की बजाय 5000 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया.

दीपेंद्र हुड्डा का जय श्रीराम :भले ही कांग्रेस के आलाकमान ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया लेकिन सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा में घर-घर कांग्रेस अभियान शुरु करने से पहले अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करने पहुंचे. दीपेन्द्र हुड्डा 16 जनवरी को रोहतक से घर-घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत करेंगे. इससे पहले उन्होंने मकर संक्रांति के मौके पर अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना की. साथ ही पवित्र सरयू नदी में स्नान भी किया. दीपेन्द्र हुड्डा ने इस दौरान प्रदेश में शांति और भाईचारा बना रहने की कामना की. उन्होंने भगवान श्रीराम से हरियाणा की जनता की सेवा करने का आशीर्वाद भी मांगा. इसके बाद वे हनुमानगढ़ी पहुंचे और हनुमानजी के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं और करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा वो राज्य है, जहां परस्पर अभिवादन भी राम-राम के साथ की जाती है. किसान-मजदूर, व्यापारी सभी अपने काम की शुरुआत राम का नाम लेकर करते हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त का विपक्ष पर निशाना, कहा- एक तबके को खुश करने करने की वजह से अयोध्या नहीं जाएंगे कांग्रेस नेता

ये भी पढ़ें- जींद में हुई कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, भूपेंद्र हुड्डा बोले- ठेकेदार बन गई है बीजेपी-जेजेपी सरकार

Last Updated : Jan 15, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details