चंडीगढ़: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा-पंजाब के घरौंडा, घग्गर और लाडोवाल टोल प्लाजा पर टोल की दरों में वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की है. सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव मे मंदी के बावजूद पेट्रोल-डीजल पर लगातार भारी टैक्स वसूल कर जनता को लूटा जा रहा है, दूसरी तरफ हर कदम पर लगे टोल प्लाजा सरकारी लूट का केंद्र बने हुए हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ऐसे कठिन समय मे जब हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है, तब खाद्य पदार्थों की महंगाई और पेट्रोल-डीजल की लूट के साथ-साथ अब टोल दरों में भारी वृद्धि इस सरकार की संवेदनहीनता, निष्ठुरता और जनविरोधी दृष्टिकोण को सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है. मोदी-खट्टर सरकार में राष्ट्रीय राजमार्गों पर जगह-जगह बनाए गए टोल प्लाजा आम जनता से सरकारी वसूली के केंद्र बने हुए हैं. भाजपा सरकार एक रणनीति के तहत प्रदेश के सभी मार्गों को टोल मार्गों में बदलती जा रही है. प्रदेश के जितने भी बड़े सड़क मार्ग हैं, उन सभी को चौड़ा करने के बहाने टोल रोड में बदल दिया गया है. सुरजेवाला ने कहा कि देश मे सर्वाधिक महंगे टोल हरियाणा में हैं.
ये भी पढ़ें-एक अप्रैल से देना होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स, टोल विभाग की ओर से नई रेट लिस्ट जारी
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि दिल्ली से किसी भी दिशा में हरियाणा में प्रवेश कीजिए हर तरफ से आपको सैंकड़ों रुपये के टोल देने पड़ेंगे. यही हाल चंडीगढ़ से हरियाणा में प्रवेश करने पर भी मिलेगा. दिल्ली और रोहतक के बीच में पहले रोहद टोल प्लाजा पर व्यक्तिगत छोटे वाहनों को चंद किलोमीटर सफर की एवज में एक तरफ 130 रु का भारी टैक्स देना पड़ता है, उसके बाद आप रोहतक से झज्जर, भिवानी, हिसार, गोहाना, जींद सहित किसी भी तरफ चलिए सैकड़ों रुपये का टोल टैक्स देना पड़ेगा. यही हाल जीटी रोड का है. हर 35-40 किमी पर सौ रुपये से ज्यादा का टोल टैक्स आपका इंतजार कर रहा होता है.