हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मॉरिशस में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का समापन, मुख्यमंत्री ने कहा- विश्व में करेंगे प्रचार - गीता जयंती महोत्सव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के लिए हरियाणा हर सहायता और सहयोग देता रहेगा.

गीता महोत्सव का समापन

By

Published : Feb 16, 2019, 11:06 PM IST

चंडीगढ़: मॉरिशस में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का समापन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत और मॉरिशस मिलकर गीता का प्रचार विश्व में करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री मॉरिशस के दौरे पर हैं.


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के लिए हरियाणा हर सहायता और सहयोग देता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम भारत में उन नगरों को लघु भारत कहते हैं जिनमें विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं.

गीता महोत्सव का समापन


सीएम ने कहा कि मुझे भारत के बाहर भी एक लघु भारत देखने को मिल रहा है, क्योंकि यहां वो लोग रहते हैं जिनका सम्बन्ध भारत के अधिकांश राज्यों से है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता अत्यन्त विस्तृत एवं व्यापक है. ये सब समस्याओं का समाधान है.


उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले मॉरिशस और भारत के कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए पांच-पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details