चंडीगढ़: मॉरिशस में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का समापन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत और मॉरिशस मिलकर गीता का प्रचार विश्व में करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री मॉरिशस के दौरे पर हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के लिए हरियाणा हर सहायता और सहयोग देता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम भारत में उन नगरों को लघु भारत कहते हैं जिनमें विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं.