चंडीगढ़: क्रिसमस के समय रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने के बाद नए साल में भी भारी ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में चंडीगढ़ में पूरे दिन मौसम ड्राई रहने वाला है. वहीं, अधिकतम तापमान 17.9 रहने वाले है. वहीं न्यूनतम 01.0 के पास रह सकता है. देर रात घना कोहरा छाया रहेगा. (cold wave on new year in haryana)
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पंजाब का बठिंडा सबसे ज्यादा ठंडा रहा. बठिंडा का तापमान 01.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, हरियाणा के नारनौल में का तापमान 01.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार से ही घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में इन इलाकों में आम लोग धूप देखने के लिए भी तरस रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में वाहन चालकों को लाइट जलाते हुए अंदर बाहर जाने के आदेश जारी किए गए हैं. (Chandigarh Meteorological Department) (Visibility low in Haryana)
राजधानी चंडीगढ़ में 6.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अमृतसर में 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. इसके अलावा पंजाब के अन्य जिले जिनमें न्यूनतम तापमान पठानकोट में 7.2 डिग्री सेल्सियस फरीदकोट में 4.4 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (Visibility reduced in Haryana)