हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीदी ने देशवासियों से लड़ने के लिए गुंडों की फौज खड़ी की- सीएम - tweet

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए एक बात एक ट्वीट किए. ट्वीट में सीएम ने ममता बनर्जी को सुभाष चंद्र बोस से सीख लेने की नसीहत भी दे डाली.

मनोहर लाल खट्टर और ममता बनर्जी

By

Published : May 16, 2019, 11:57 PM IST

चंडीगढ़: अमित शाह की रैली में हुई हिंसा का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी ने इस मुद्दे को अब राष्ट्रीय स्तर पर उठाना शुरू कर दिया है. हर तरफ रैली में हुई हिंसा की निंदा की जा रही है. बीजेपी नेता अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हर जगह विरोध कर रहे हैं.

इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीएम ने ममता के खिलाफ ट्वीट कर लिखा है कि बंगाल की धरती पर जन्मे एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया और 'जय हिंद' का नारा दिया जो आज भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है और दूसरी तरफ 'दीदी' हैं जिन्होंने अपने ही देशवासियों से लड़ने के लिए गुंडों की फौज खड़ी की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details