हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में सीएम खट्टर ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार शाम को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम ने रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की है.

cm manohar lal will meet amit shah in delhi today
सीएम मनोहर लाल अमित शाह से करेंगे मुलाकात, महामंत्री बीएल संतोष से भी अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

By

Published : Sep 27, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 6:51 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे. शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सीएम खट्टर ने मुलाकात की थी. अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम खटट्र ने प्रदेश से जुड़े राजनीतिक विषयों, बरोदा उपचुनाव और कृषि विधेयक को लेकर अहम चर्चा की.

चौधरी बीरेंद्र सिंह से बरोदा उप चुनाव को लेकर हुई चर्चा

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह से मुलाकात की और उनके साथ बरोदा उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात समेत कई विषयों पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे से बातचीत की है.

हाल ही लागू हुए कृषि बिलों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई जिसमें चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को हरियाणा में कृषि अध्यादेशों को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों से सीधा संवाद किया जाए ताकि किसानों की आशंकाओं को दूर किया जा सके.

महामंत्री बीएल संतोष से हुई सीएम खट्टर की मुलाकात

प्रदेश में होने वाली नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी के महामंत्री बीएल संतोष के बीच नाश्ते पर काफी देर तक चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों बाद होने वाले बरोदा उप चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई है.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव से पहले हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम ने जेपी नड्डा से की चर्चा

Last Updated : Sep 27, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details