हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज शाम दिल्ली जाएंगे सीएम मनोहर लाल, कई केंद्रीय नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात - सीएम मनोहर लाल दिल्ली दौरा

सीएम मनोहर लाल बुधवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. जहां वे कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

CM Manohar Lal will be on Delhi tour on Wednesday
बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम मनोहर लाल

By

Published : Mar 24, 2021, 12:50 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वो आज देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे. जहां वो बीजेपी के कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकत करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय नेताओं के बीच राज्य के राजनीतिक हालातों और किसान आंदोलन को लेकर बातचीत होगी. वहीं ऐलनाबाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी केंद्रीय मंत्रियों से सीएम मनोहर लाल गुफ्तगू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:नेताओं के बहिष्कार पर लाए निंदा प्रस्ताव का विरोध करने पर सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

बता दें कि, पिछले लगभग 4 महीनों से किसान कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन के चलते बीजेपी के नेताओं को कहीं कार्यक्रम या जनसभा करने में भी परेशानी हो रही है. राज्य में बीजेपी के प्रति बढ़ते गुस्से को लेकर भी सीएम केंद्रीय नेताओं से मंत्रणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details