चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान सीएम लव जिहाद के मामलों को लेकर काफी सख्त दिखाई दिए. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से धर्म परिवर्तन को मामलों पर काफी चर्चा हो रही है जो कि एक चिंता का विषय है.
लव जिहाद पर बनाया जाएगा सख्त कानून: सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगली कैबिनेट की बैठक में सभी के साथ विचार विमर्श कर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को लव जिहाद के मामलों को लेकर जानकारी इक्ठ्ठी करने के आदेश दे दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कानून बनाने से पहले वकीलों से भी सलाह ली जा रही है और जिन राज्यों ने इस कानून पर काम किया है उनसे सलाह लेकर जल्द ही हरियाणा सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने का प्रयास करेगी.
लव जिहाद के मामलों पर बयान देने के बाद सीएम ने सदन में उठाए गए अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों की समस्या को देखते हुए हमने कई कॉलोनियों को वैध किया है. उन्होंने बताया कि आज के समय में प्रदेश में करीब 6 हजार कॉलोनियां अवैध है जिनमें से हमने कई कॉलोनी को वैध किया है.