हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

WORLD CYCLE DAY: साइकिल पर सवार होकर CM पहुंचे सचिवालय, दिया ये संदेश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में साइकिल ट्रैक बनाने की अनुमति दे दी गई है. इन शहरों में साइकिल ट्रैक की सफलता के बाद दूसरे शहरों में भी इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

WORLD CYCLE DAY: साइकिल पर सवार होकर सीएम पहुंचे सचिवालय, दिया ये संदेश

By

Published : Jun 3, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 4:43 PM IST

चंडीगढ़:विश्व साइकिल दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने जनता को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीएम आवास से लघु सचिवालय तक साइकिल चलाकर पहुंचे. इस मौके पर सीएम के साथ उनके मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद रहे.

साइकिल चलाने का दिया संदेश
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर साइकिल चलाने का प्रचलन बढ़ता है तो इससे खासकर बड़े शहरों में पर्यावरण की समस्या हल होगी. सीएम ने कहा कि साइकिल चलाने से सेहत अच्छी रहती है और पेट्रोल-डीजल की खपत भी कम होती है.

करनाल सहित 3 शहरों में साइकिल ट्रैक को अनुमति
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में साइकिल ट्रैक बनाने की अनुमति दे दी गई है. इन शहरों में साइकिल ट्रैक की सफलता के बाद दूसरे शहरों में भी इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

वहीं इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी से साइकिल चलाने की अपील की.

Last Updated : Jun 3, 2019, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details