चंडीगढ़:विश्व साइकिल दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने जनता को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीएम आवास से लघु सचिवालय तक साइकिल चलाकर पहुंचे. इस मौके पर सीएम के साथ उनके मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद रहे.
साइकिल चलाने का दिया संदेश
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर साइकिल चलाने का प्रचलन बढ़ता है तो इससे खासकर बड़े शहरों में पर्यावरण की समस्या हल होगी. सीएम ने कहा कि साइकिल चलाने से सेहत अच्छी रहती है और पेट्रोल-डीजल की खपत भी कम होती है.