चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 15 दिसंबर से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के साथ टोल बंद करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पिहोवा पटियाला रोड पर टोल बंद होगा, इससे 1 करोड़ 41 लाख आता है. होडल, नूंह, पाटौदी रोड पर तीन टोल बंद होंगे. सातों से 22 करोड़ 48 लाख रुपए की वसूली होती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में एसवाईएल को लेकर जल शक्ति मंत्री ने बैठक बुलाई है, जिसमें हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
हरियाणा में अनधिकृत कॉलोनी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में कुल 2274 अनधिकृत कॉलोनी हैं. 1672 ऑथराइज्ड कॉलिनियों को पहले ऑथराइज्ड किया जा चुका है. आज 210 की जा रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा सिरसा जिले की हैं. आज 13 जिले की कॉलोनियां ऑथराइज्ड की गई है. शेष बाकी 31 जनवरी तक की जाएंगी, ताकि विकास कार्य वहां किया जाए. विकास कार्य के लिए 3000 करोड़ रखा गया है. जो कॉलोनियां ऑथराइज्ड हो गई हैं, उनका विकास कार्य शुरू कर दिया गया है.
हरियाणा में फसलों के खराबे का मुआवजा: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल के तहत हमने बारिश से हुए नुकसान का पहले 5 करोड़ मुआवजा दिया था. आज फसलों के खराबे का मुआवजा दिया जा रहा है, कपास को छोड़कर यह मुआवजा दिया जा रहा है. कपास के नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है. करीब 97.93 करोड़ आज जारी किया जा रहा है. अंबाला, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र जिल में 10 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा दिया जा रहा है.
अविवाहित योजना का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान:सीएम मनोहर लाल ने विधुर और अविवाहित पेंशन योजना का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत 1 दिसंबर से पेंशन शुरू हो गई है. जनवरी से ₹3000 पेंशन मिलेगी. 1 जनवरी से अविवाहित योजना लागू होगी. 60 साल की उम्र तक योजना का लाभ मिलेगा. 60 साल के बाद योजना बुढ़ापा पेंशन में कन्वर्ट हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 12,882 विधुरों को पेंशन मिलेगी. 2026 अविवाहित पुरुषों को पेंशन मिलने जा रही है.
मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से दी 986 लोगों को नौकरी: चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में HKRN के माध्यम से नौकरी देने का काम किया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने एक क्लिक के माध्यम से 986 लोगों को नौकरी दी.