चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान जहां उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के हित में दिन-रात कार्य करते हुए 100 से भी ज्यादा काम किए हैं. सरकार की इस पहल से प्रदेश के 2.5 करोड़ लोग काफी हद तक संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पीर-पैगम्बरों, साधू-संतों और महापुरुषों की धरा रही है. उन्होंने धर्मनगरी करुक्षेत्र में 5 एकड़ जमीन में गुरु रविदास धाम बनाने की घोषणा भी की ताकि युवा पीढ़ी गुरु रविदास की शिक्षाओं से सीख ले सके.
सीएम ने रखा 100 दिनों का लेखाजोखा
100 दिनों के कार्यकाल के दौरान किए गए मुख्य कार्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप पांच साल तक एक स्थिर सरकार देने के लिए न्यूनतम सांझा कार्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया गया. सबसे पहले हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर के दायरे में स्थापित करने का निर्णय लिया गया. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की मान्यता पांच वर्ष से बढ़ाकर सात वर्ष की गई.
'100 दिनों में किए गए कई अहम काम'
उन्होंने कहा कि 100 दिनों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसमेंवर्ष 2020 को ‘सुशासन संकल्प वर्ष’ के रूप में मनाने, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और सुरक्षा पेंशन 2000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 2250 रुपये मासिक करना शामिल है. इसके अलावा हरियाणा भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत भवन निर्माण कार्यों से जुड़े कामगारों की पेंशन बोर्ड की तरफ से 500 रुपये अतिरिक्त अर्थात 2750 रुपये मासिक करने का निर्णय लिया गया है.