चंडीगढ़/नई दिल्ली: रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सांसदों के साथ प्री बजट बैठक की. बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि सरकार और सांसदों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर ये महत्वपूर्ण और उपयोगी बैठक थी.
बजट से पहले सांसदों के साथ बैठक
बैठक को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि ये पहली बार हो रहा है जब राज्य के बजट पेश होने से पहले सांसदों के साथ भी बैठक की जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी सांसदों ने बजट को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए हैं, जिनका ध्यान बजट में रखा जाएगा.
सीएम ने की सांसदों के साथ प्री-बजट बैठक, देखें वीडियो विधायकों के साथ भी होगी बैठक- सीएम
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्री-बजट बैठक का दौर अभी जारी रहेगा. सीएम ने कहा कि सभी विधायकों के साथ भी बैठक की जाएगी. सीएम ने ये भी कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रतिनिधियों के साथ भी बजट को लेकर चर्चा की जाएगी.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सीएम ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति के साथ बैठक इसलिए भी अहम है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों का पता चल सके. सीएम ने कहा कि अटल भू-जल योजना, नहरों से टेल तक पानी पहुंचाना और खेतों में छोटे रास्तों को सही करना, इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में भी सरकार की तरफ से घोषणा की जाएगी.
प्री-बजट बैठक में सांसदों की मौजूदगी
प्री-बजट बैठक में सांसद धर्मवीर सिंह, सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर, करनाल से सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया, कुरुक्षेत्र से सांसद नयाब सैनी पहुंचे.