हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Odisha Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे से सदमे में देश, हरियाणा के CM, डिप्टी सीएम ने भी जताई संवेदनाएं - Balasore Train Accident

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा के बाद मृतकों की बढ़ती संख्या के चलते देश में शोक की लहर है. इस दुखद अवसर पर हरियाणा के सीएम (CM Manohar Lal on odisha train accident ), डिप्टी सीएम सहित विभिन्न प्रमुख नेताओं ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

CM Manohar Lal on odisha train accident
ओडिशा ट्रेन हादसे से सदमें में देश

By

Published : Jun 3, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 1:17 PM IST

चंडीगढ़:ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में हुई मौतों से देश सहम गया है. इस हादसे की सूचना के बाद से देश में शोक की लहर है, देश के प्रधानमंत्री से लेकर विभिन्न राज्यों सीएम और जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. कई जगहों पर इस घटना को देखते हुए कार्यक्रमों को भी टाल दिया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस घटना पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदानाएं व्यक्त की है. वहीं प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं ने इस भयानक हादसे पर दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.


ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान पीएम कटक अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दर्दनाक हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक जताया है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा के बालासोर में हुआ दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसा अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. भोलेनाथ से दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र अतिशीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं.


पढ़ें :Odisha train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे का भयावह मंजर, दर्दनाक तस्वीरें देखकर दहल जाएंगे
उधर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने ट्वीट किया कि ओडिसा के बालासोर में रेल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है, ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. हादसे में घायल होने वालों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ईश्वर सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें.


हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी घटना को बेहद दुखद बताया है. हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस घटना पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार बेहद दुरूखद एवं चिंताजनक है. इस हादसे में जान गंवाने वालों को विनम्र श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस दौरान उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की. वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी घटना पर दुख जताते हुए घटना की जांच की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घटना को बेहद दुखद बताया
बालासोर ट्रेन हादसा की जांच की मांग

पढ़ें :भिगान टोल प्लाजा पर गोरक्षकों ने पिकअप को पकड़ा, बोले- सब्जियों की आड़ में ले जाया जा रहा था गौमांस
इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला भी इस घटना से व्यथित हैं. उन्होंने ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा होने की खबर को अत्यंत दुःखद बताते हुए ट्वीट किया कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और परिजनों के साथ गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Last Updated : Jun 3, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details