हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'विपक्षी दल किसानों को बहका रहा है, 8 जनवरी को हल निकल जाएगा' - manohar lal farmers protest

सीएम मनोहर लाल का कहना है कि उन्हें किसानों की मौत का दुख है. लेकिन किसान कांग्रेस के बहकावे के कारण ही धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को किसानों के मुद्दे का हल निकल जाएगा.

cm manohar lal on farmers protest
cm manohar lal on farmers protest

By

Published : Jan 6, 2021, 4:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि देने का फैसला लिया है. जिसके बाद प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है.

'विपक्षी दल किसानों को बहका रहा है, 8 जनवरी को हल निकल जाएगा'

सीएम मनोहर लाल का कहना है कि उन्हें किसानों की मौत का दुख है. लेकिन किसान कांग्रेस के बहकावे के कारण ही धरने पर बैठे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल इस मामले में सिर्फ दिखावा करके अपनी भूमिका दिखाने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को किसानों के मुद्दे का हल निकल जाएगा.

चंडीगढ़ में नाबार्ड की बैठक

बता दें, चंडीगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नाबार्ड के साथ बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि सिंचाई समेत कई परियोजनाओं पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा 31 मार्च तक इन परियोजनाओं को मंजूरी मिल जाएगी.

सीएम ने कहा 4 जिलों की माइक्रो इरिगेशन योजना पर भी नाबार्ड ने सब्सिडी देने पर सहमति जताई है. वहीं सीएम ने कहा 2018-19 में 650 करोड़ रुपये जबकि चालू वित्त वर्ष में करीब 1300 करोड़ रुपये का सहयोग नाबार्ड से मिला है. अगले वर्ष का अभी बजट तैयार होना है.

ये भी पढे़ं-मुर्गियों की मौत पर मुख्यमंत्री का बयान, 'अब हालात पहले से ठीक'

ABOUT THE AUTHOR

...view details