हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM मनोहर लाल ने हरियाणा प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल किया लॉन्च, परियोजनाओं की होगी मॉनिटरिंग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से अब परियोजनाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी. इस परियोजना में करीब 210 करोड़ रुपये की लागत आई है. (Haryana Project Monitoring System Portal)

CM launched Project Monitoring Portal
मनोहर लाल ने हरियाणा प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल किया लॉन्च

By

Published : May 23, 2023, 10:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर फिरोजपुर झिरका उपमंडल के 80 गांवों को पेयजल आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी रेनीवेल परियोजना बनकर तैयार हो चुकी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना पर लगभग 210 करोड़ रुपये की लागत आई है. सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसकी जानकारी दी गई. बैठक में 11 प्रमुख विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की 45 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही 100 करोड़ रुपये की लागत से अधिक की परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए हरियाणा प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल लॉन्च किया. अब विभागों द्वारा डीपीआर बनाने से लेकर अंतिम मंजूरी मिलने तक की सारी प्रक्रिया इस पोर्टल के माध्यम से होगी. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को परियोजनाओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन इन जनकल्याणकारी परियोजनाओं से लाभान्वित हो सकें.

परियोजनाओं की समीक्षा के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक

इस दौरान सीएम ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं को त्वरित क्रियान्वित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी चल रही परियोजनाओं के लिए परियोजना मूल्यांकन और समीक्षा तकनीक यानी पीईआरटी चार्ट बनाया जाना चाहिए ताकि समयावधि, पूर्ण प्रतिशत और अपेक्षित उद्घाटन तिथि की स्थिति स्पष्ट हो सके. उन्होंने लंबित चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पहली बार किसी परियोजना के लिए जो टाइमलाइन निर्धारित की जाती है, वह परियोजना उसी तय समय में ही पूरी होनी चाहिए.

सीएम ने कहा कि यदि किसी कारणवश समय अवधि को बढ़ाने की जरूरत पड़ने पर पहली बार विभाग अपने स्तर पर परियोजना के पूर्ण होने की समय अवधि को बढ़ा सकता है. लेकिन, यदि फिर भी परियोजना पूरी नहीं होती तो उस स्थिति में विभाग अपने स्तर पर समयावधि नहीं बढ़ाएंगे, या तो मुख्य सचिव या संबंधित मंत्री की मंजूरी के बाद समय अवधि को आगे बढ़ाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 534 कंडक्टरों को मिला रोजगार, CM ने एक क्लिक से अभ्यर्थियों को भेजे जॉब ऑफर

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय परिसर, करनाल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में पहले जारी टेंडर में कुछ कमियां या गलतियां पाई गई हैं और जिन कर्मचारियों ने ऐसा किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इसका समाधान निकाला जाए. बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भिवानी में लगभग 536 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पंडित नेकी राम शर्मा मेडिकल कॉलेज का सिविल कार्य पूरा हो चुका है.अन्य कार्य भी तेज गति से चल रहे हैं.

इसके अलावा, करनाल के कुटेल में बन रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज का काम जारी है. इसमें 730 बेड की सुविधा होगी. इस साल के अंत तक यहां ओपीडी सेवाओं की शुरुआत करने के लिए विभाग तैयार है. साथ ही, प्रदेशभर में बनाये जा रहे 6 नर्सिंग कॉलेज और करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज-चरण-2 का कार्य भी तय समय अवधि में पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:केंद्र व हरियाणा में BJP बहुमत से बनाएगी सरकार, केवल बाबू-बेटे तक सीमित होगा विपक्ष - मंत्री मूलचंद शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details