चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब बजट घोषणाओं को समय पर लागू कराने पर फोकस कर रहे हैं. जिससे लोगों को इन घोषणाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके. सीएम ने इन घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में हरियाणा बजट 2023-24 में की गई घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 1 अप्रैल से प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग को लेकर बजट में की गई नई घोषणा और योजनाओं को पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाए. हर विभाग सर्तकता और प्राथमिकता के आधार पर इन्हें पूरा करने के लिए कार्य करें. जिससे हरियाणा के लोगों को सरकारी कार्यक्रमों का लाभ जल्द से जल्द मिल सके. प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक में सीएम ने कहा कि किसी भी योजना को लागू करने से पहले हर विभाग अपना विस्तृत अध्ययन करें.
जिससे योजना का समय पर क्रियान्वयन हो सके. इससे बजट में की गई इन योजनाओं का लाभ आम आदमी को जल्द से जल्द मिल सकेगा. इसके साथ ही बैठक में सीएम मनोहर लाल ने अपशिष्ट जल को उपचारित कर इसका दोबारा उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना है. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिजली संयंत्र, उद्योगों और कृषि क्षेत्रों में उपचारित अपशिष्ट जल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं बनाए.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 100 किलोमीटर सीवर पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. बिजली विभाग के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि हरियाणा में पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस मामले में हरियाणा देश में शीर्ष स्थान पर है.